PNB Apprentice Bharti 2024 पंजाब नेशनल बैंक भर्ती 2024 के 2700 पद के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, आवेदन 14 जुलाई तक

PNB Apprentice Bharti 2024 पंजाब नेशनल बैंक भर्ती 2024 के 2700 पद के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, आवेदन 14 जुलाई तक: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने पंजाब नेशनल बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है। पंजाब नेशनल बैंक अपरेंटिस वैकेंसी 2024 का आयोजन कुल 2700 पदों पर होने वाला है। पीएनबी अपरेंटिस भर्ती 2024 के इच्छुक और योग्य उमीदवार ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

PNB Apprentice Bharti 2024 Notification

PNB Apprentice Vacancy 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर 30 जून 2024 से शुरू हो गया है। PNB Apprentice Vacancy के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2024 रखी गई हैं।

PNB Apprentice Bharti 2024 KeyPoints

संगठन का नामPunjab National Bank (PNB)
भर्ती का नामApprentice
पदों की संख्या2700
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आवेदन की शुरुआत30 जून 2024 
आवेदन की अंतिम तिथि14 जुलाई 2024 
आवेदन शुल्क550 रुपये
सैलरी 10,000 – 15,000 रुपये
चयन प्रक्रिया– ऑनलाइन कंप्युटर आधारित परीक्षा
– लोकल लेंग्वेज टेस्ट
– मेडिकल टेस्ट
– डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन
योग्यतास्नातक पास
नौकरी करने का स्थानAll India
आधिकारिक वेबसाइटPNB

PNB Apprentice Bharti 2024 Notification

पीएनबी अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 29 जून 2024 को आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जारी किया था। इसमें 2700 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जाने है। PNB Apprentice Online Form 30 जून से 14 जुलाई 2024 तक कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी अन्य सभी महत्वपूर्ण बातें नीचे बताई गई है, इसके साथ PNB Apprentice Vacancy 2024 नोटिफिकेशन की पीडीएफ के लिंक भी नीचे दी गई हैं।

PNB Apprentice Bharti 2024 Last Date

पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजाब नेशनल बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना 29 जून 2024 को जारी की गई है। PNB Apprentice Recruitment 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाने प्रस्तावित है। उम्मीदवार 30 जून 2024 से 14 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से pnbindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

EventsDates
Notification29 जून 2024
Form Start30 जून 2024
Last Date14 जुलाई 2024
Exam Date28 जुलाई 2024

Airforce Agniveer Bharti 2024 Vacancy Details

पीएनबी अपरेंटिस भर्ती 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन कुल 2700 पदों के लिए जारी हुआ हैं।

State/UTTotal Seats
Andaman and Nicobar Islands2
Andhra Pradesh27
Arunachal Pradesh4
Assam27
Bihar79
Chandigarh19
Chhattisgarh51
Dadra and Nagar Haveli2
Daman and Diu4
Delhi178
Goa4
Gujarat117
Haryana226
Himachal Pradesh83
Jammu and Kashmir26
Jharkhand19
Karnataka32
Kerala22
Ladakh2
Madhya Pradesh133
Maharashtra145
Manipur6
Meghalaya2
Mizoram2
Nagaland2
Odisha71
Pondicherry2
Punjab251
Rajasthan206
Sikkim4
Tamil Nadu60
Telangana34
Tripura13
Uttar Pradesh561
Uttarakhand48
West Bengal236
Total

PNB Apprentice Bharti 2024 Application Fees

पंजाब नेशनल बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। जनरल, ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 944 रुपये परीक्षा शुल्क रखा है, और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों के लिए 708 रुपये एवं विकलांग PwBD केटेगरी के लिए 472 रुपये आवेदन शुल्क रखा हैं।

PNB Apprentice Bharti 2024 Qualification

पीएनबी अपरेंटिस रिक्वायरमेंट के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण रखी गई हैं।

PNB Apprentice Bharti 2024 Age Limit

पीएनबी अपरेंटिस रिक्वायरमेंट 2024 के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा निश्चित की गई है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है। पीएनबी अपरेंटिस रिक्वायरमेंट के लिए जन्म 30 जून 1996 से 30 जून 2004 के बीच का होना चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को सरकारी नियम अनुसार ऊपरी सीमा में छूट दी गई हैं।

PNB Apprentice Salary

पंजाब नेशनल बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 में सभी चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार करने के बाद ग्रामीण ब्रांच उम्मीदवारों को 10,000 रुपये, शहरी ब्रांच उम्मीदवारों को 12,000 रुपये और पीएनबी मेट्रो ब्रांच के लिए 15,000 रुपये रखे हैं।

PNB Apprentice Bharti 2024 Selection Process

पंजाब नेशनल बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का ऑनलाइन कंप्युटर आधारित परीक्षा, लोकल लेंग्वेज टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

  • ऑनलाइन कंप्युटर आधारित परीक्षा
  • लोकल लेंग्वेज टेस्ट
  • मेडिकल टेस्ट
  • डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन

Punjab National Bank Apprentice Bharti 2024 Document

PNB Apprentice Online Form भरने के लिए उम्मीदवार के पास नीचे बताए गए दस्तावेज होना आवश्यक हैं।

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक उत्तीर्ण मार्कशीट
  • हस्ताक्षर

How To Apply PNB Apprentice Bharti 2024

PNB Apprentice Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई हैं।

  • चरण-1: सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • चरण-2: ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आप को सामान्य जानकारी से रजिस्टर करना है।
  • चरण-3: अब आपको आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना है।
  • चरण-4: इसके पश्चात सम्पूर्ण दस्तावेज को आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड कर देना है।
  • चरण-5: अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करना है, और सबमिट कर देना है।

PNB Apprentice Bharti 2024 Apply Online

NotificationClick Here
ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here

अन्य सम्बंधित भर्तियां –

PNB Apprentice Vacancy 2024 – FAQ’s

पीएनबी अपरेंटिस भर्ती 2024 की अंतिम तिथि कब है?

पीएनबी अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जून से 14 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

पीएनबी अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

पीएनबी अपरेंटिस रिक्वायरमेंट के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण रखी गई हैं।

पीएनबी अपरेंटिस की सैलरी कितनी होती है?

पीएनबी अपरेंटिस की सैलरी ग्रामीण ब्रांच उम्मीदवारों को 10,000 रुपये, शहरी ब्रांच उम्मीदवारों को 12,000 रुपये और पीएनबी मेट्रो ब्रांच के लिए 15,000 रुपये रखे हैं।

पीएनबी अपरेंटिस की चयन प्रक्रिया क्या है?

पीएनबी अपरेंटिस भर्ती 2024 का चयन ऑनलाइन कंप्युटर आधारित परीक्षा, लोकल लेंग्वेज टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

!!..आपको सफलता मिले..!!

Leave a comment