7 July 2024 One Liner Current Affairs in Hindi 2024: दोस्तों आपका ToppersArea.com वेबसाइट पर स्वागत है। इस लेख में हम आपको One Liner Current Affairs in Hindi 2024 के बारे में बताने वाले है। ये One Liner Current Affairs उन सभी अध्यापको द्वारा अपने YouTube चैनल पर पढ़ते है। जिन्हें लाखो बच्चे रोज देखते है।
One Liner Current Affairs से आपकी पढाई में काफी मदद मिलेगी One Liner Current Affairs में आपको केवल एक ही line में करंट अफेयर्स के बारे में पता हो जायेगा। जिससे विद्यार्थियों को कम समय में Current Affairs का ज्ञान हो जायेगा।
7 जुलाई 2024 One Liner Current Affairs in Hindi
(1). हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर कीएर स्टारमर का निर्वाचन हुआ हैं।
(2). हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन का 10वां सदस्य बेलारूस को बनाया गया हैं।
(3). हाल ही में रूस ने 2030 तक नए ऑर्बिटल स्टेशन निर्माण की घोषणा की हैं।
(4). हाल ही में पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना के लिए मध्य प्रदेश-राजस्थान ने समझौता ज्ञापन किया हैं।
(5). हाल ही में प्रेस सूचना ब्यूरो, पीआईबी का महानिदेशक धीरेंद्र ओझा को नियुक्त किया गया हैं।
(6). हाल ही में बांग्लादेश ने गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स को 800-टन महासागर-गामी टग बनाने का ऑर्डर दिया हैं।
(7). हाल ही में केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन को मार्च 2025 तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा हैं।
(8). हाल ही में एमए पाठ्यक्रम में भगवद् गीता को शामिल करने की घोषणा IGNOU ने की हैं।
(9). हाल ही में व्यापारियों के लिए किफायती स्वास्थ्य सेवा ‘हेल्थ साथी योजना’ पेटीएम ने लॉन्च की हैं।
(10). हाल ही में स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि 4 जुलाई को मनाई गई हैं।
हमारे साथ जुड़े
Telegram Channel | WhatsApp Group |
WhatsApp Channel | |
YouTube Channel | |
अगर आप रोजाना ताजा सरकारी नौकरियों और सरकारी योजनाओं की जानकारी चाहते हैं तो सबसे पहले बुकमार्क करें ToppersArea.com |
सारांश (Summary)
इस लेख में ToppersArea.com की Team ने आपको One Liner Current Affairs 2024 के बारे में बताया है इससे आप को काफी मदद मिली होगी। ये सभी One Liner Current Affairs in Hindi 2024 हमारे देश के सबसे बहतरीन अध्यापको द्वारा बताये गये है।
अगर आपको किसी भी Current Affairs में समस्या आ रही है। या कोई गलती नजर आये तो कृपया अपने राय कमेंट बॉक्स में जरुर दे जिससे हमारी टीम गलती को सुधर सके।
FAQs For Current Affairs in Hindi 2024
करंट अफेयर्स के लिए क्या पढ़ना चाहिए?
करंट अफेयर्स के लिए कई विषय पढना चाहिए इसमें आपको समाचार पत्रिकाएं और न्यूज़ चैनल, मैगज़ीन्स, रेडियो, YouTube और ToppersArea.com को रोजाना पढना चाहिए।
करंट अफेयर्स कौन सा सब्जेक्ट होता है?
करंट अफेयर्स में देश और दुनिया की सभी जानकारी को संक्षिप्त रूप से जान सकते है।
!!..आपको सफलता मिले..!!