Railway Cultural Quota Vacancy 2024: रेलवे सांस्कृतिक कोटा भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, आवेदन 7 अगस्त तक

Railway Cultural Quota Vacancy 2024: रेलवे सांस्कृतिक कोटा भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी: उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर (RRC/NWR) में सांस्कृतिक कोटे से दो अलग-अलग भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें रेलवे सांस्कृतिक कोटा बांसुरी वादक भर्ती और रेलवे सांस्कृतिक कोटा ड्रामा थिएटर आर्ट की भर्ती शामिल है। रेलवे सांस्कृतिक कोटा भर्ती 2024 का आयोजन कुल 2 पदों पर होने वाला है, इसमें किसी भी राज्य के महिला-पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

Railway Cultural Quota Vacancy 2024

आरआरसी सांस्कृतिक कोटा भर्ती 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर 8 जुलाई 2024 से शुरू होंगे आरआरसी सांस्कृतिक कोटा वेकेंसी 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2024 रखी गई हैं।

Railway Cultural Quota Vacancy 2024 KeyPoints

संगठन का नामNorth Western Railway (RRC/NWR)
भर्ती का नामFlute Player & Drama Theatre Art
पदों की संख्या2
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आवेदन की शुरुआत8 जुलाई 2024 
आवेदन की अंतिम तिथि7 अगस्त 2024
आवेदन शुल्क500 और 250 रूपए
चयन प्रक्रिया– लिखित परीक्षा
– सर्टिफिकेट मूल्यांकन
– चिकित्सा परीक्षण
– दस्तावेज सत्यापन
योग्यता10वीं और 12वीं पास
नौकरी करने का स्थानAll India
आधिकारिक वेबसाइटRRC Jaipur

Railway Cultural Quota Vacancy 2024 Notification

उत्तर पश्चिम रेलवे भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 28 जून 2024 को आधिकारिक वेबसाइट www.rrcjaipur.in पर जारी किया था। इसमें 2 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जाने है। आरआरसी बांसुरी वादक ऑनलाइन फॉर्म 9 जुलाई 2024 से 8 अगस्त 2024 तक कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी अन्य सभी महत्वपूर्ण बातें नीचे बताई गई है, इसके साथ रेरेलवे सांस्कृतिक कोटा भर्ती 2024-25 नोटिफिकेशन की पीडीएफ के लिंक भी नीचे दी गई हैं।

Railway Cultural Quota Vacancy 2024 Last Date

उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर रेलवे सांस्कृतिक कोटा कोटा भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना 28 जून 2024 को जारी की गई है। RRC Cultural Quota Vacancy 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाने प्रस्तावित है। उम्मीदवार 8 जुलाई से 7 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से www.rrcjaipur.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

EventsDates
Notification28 June 2024
Form Start08 July 2024
Last Date 202407 August 2024

Railway Cultural Quota Bharti 2024 Vacancy Details

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे कल्चरल कोटा भर्ती 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन कुल 2 पदों के लिए जारी हुआ है, इसमें जिसमें से 01 पद पर NWR Flute Player Vacancy और 01 पद पर NWR Drama Theater Art Vacancy रखे गए हैं।

Railway Cultural Quota Vacancy 2024 Application Fees

रेलवे कल्चरल कोटा भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अनुसार रखा गया है, इसमें जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ₹500 और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवार, विकलांग, पूर्व सैनिक एवं आर्थिक रूप से अति पिछड़े वर्ग के लिए ₹250 आवेदन शुल्क रखा गया हैं।

Railway Cultural Quota Vacancy 2024 Qualification

रेलवे सांस्कृतिक कोटा के अंतर्गत रेलवे बांसुरी वादक भर्ती और रेलवे ड्रामा थिएटर आर्ट भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की जानकारी नीचे दी गई हैं।

RRC Flute Player & Drama Theatre Art Vacancy

  • Education Qualification – न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण।
  • Note:- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 50% आवश्यक है लेकिन एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों और स्नातक अथवा स्नातकोत्तर जैसी उच्च योग्यता धारी उम्मीदवारों के लिए 50% अंक अनिवार्य नहीं हैं)।
    OR
    10वीं उत्तीर्ण + एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा अनुमोदित प्रशिक्षुता/आईटीआई कोर्स।

Cultural Qualification

  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिग्री/डिप्लोमा या सर्टिफिकेट।

Desirable

  • सम्बन्धित क्षेत्र में अनुभव और आकाशवाणी/दूरदर्शन पर दिया गया प्रदर्शन।
  • राष्ट्रीय स्तर पर जीते गए पुरस्कार।

Railway Cultural Quota Vacancy 2024 Age Limit

रेलवे सांस्कृतिक कोटा बांसुरी वादक भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा निश्चित की गई है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गई है। बांसुरी वादक भर्ती में आयु की गणना 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को सरकारी नियम अनुसार ऊपरी सीमा में न्यूनतम 3 से 5 की छूट दी गई हैं।

Railway Cultural Quota Salary

रेलवे सांस्कृतिक कोटा भर्ती 2024 में सभी चयन प्रक्रिया को पार करने के बाद उम्मीदवारों को पे मेट्रिक लेवल 2 के आधार पर 19,900 रुपये से 63,200 तक दिया जाएगा।

Railway Cultural Quota Vacancy 2024 Selection Process

रेलवे सांस्कृतिक कोटा भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा, व्यावहारिक प्रदर्शन, प्रशंसापत्र/पुरस्कारों का मूल्यांकन, मेडिकल फिटनेस और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। रेलवे सांस्कृतिक कोटा भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया कल 100 अंकों की होने वाली है, उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य हैं।

  • Written Test (50 Marks)
  • Practical Demonstration (35 Marks)
  • Evaluation of Testimonials/Awards (15 Marks)
  • Medical Fitness
  • Document Verification

Railway Cultural Quota Vacancy 2024 Document

RRC Cultural Quota Online Form भरने के लिए उम्मीदवार के पास नीचे बताए गए दस्तावेज होना आवश्यक हैं।

  • कक्षा 10वीं की अंकतालिका
  • 12वीं कक्षा की अंकतालिका
  • सांस्कृतिक योग्यता सम्बन्धित डिग्री/डिप्लोमा
  • स्नातक/स्नातकोत्तर अंकतालिका यदि हो
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र आयु में छूट के लिए
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी
  • हस्ताक्षर

How To Apply for Railway Cultural Quota Bharti 2024

RRC Cultural Quota Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई हैं।

  • चरण-1: सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • चरण-2: ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आप को सामान्य जानकारी से रजिस्टर करना है।
  • चरण-3: अब आपको आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना है।
  • चरण-4: इसके पश्चात सम्पूर्ण दस्तावेज को आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड कर देना है।
  • चरण-5: अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करना है, और सबमिट कर देना है।

Railway Cultural Quota Vacancy 2024 Apply Online

NotificationClick Here
ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here

अन्य सम्बंधित भर्तियां –

Railway Cultural Quota Vacancy 2024 – FAQs

रेलवे सांस्कृतिक कोटा भर्ती 2024 की अंतिम तिथि कब है?

रेलवे सांस्कृतिक कोटा भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 जुलाई से 7 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

रेलवे सांस्कृतिक कोटा भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

रेलवे सांस्कृतिक कोटा भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक हैं।

रेलवे सांस्कृतिक कोटा की सैलरी कितनी होती है?

रेलवे सांस्कृतिक कोटा की सैलरी 19,900 रुपये से 63,200 रुपये होने वाले हैं।

रेलवे सांस्कृतिक कोटा की चयन प्रक्रिया क्या है?

रेलवे सांस्कृतिक कोटा भर्ती 2024 का लिखित परीक्षा, व्यावहारिक प्रदर्शन, प्रशंसापत्र/पुरस्कारों का मूल्यांकन, मेडिकल फिटनेस और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

!!..आपको सफलता मिले..!!

Leave a comment