UCO Bank Apprentice Bharti 2024: यूको बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 के 556 पदों के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, आवेदन 16 जुलाई तक

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 यूको बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 के 556 पदों के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, आवेदन 16 जुलाई तक: यूनाइटेड कमर्शियल बैंक (UCO) ने यूको बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है। यूको बैंक अपरेंटिस वैकेंसी 2024 का आयोजन कुल 556 पदों पर होने वाला है। यूको बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 के इच्छुक और योग्य उमीदवार ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 Notification

UCO Bank Apprentice Vacancy 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर 2 जुलाई 2024 से शुरू हो गया है। UCO Bank Apprentice Vacancy के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2024 रखी गई हैं।

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 KeyPoints

संगठन का नामUnited Commercial Bank (UCO)
भर्ती का नामApprentice
पदों की संख्या556
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आवेदन की शुरुआत2 जुलाई 2024 
आवेदन की अंतिम तिथि16 जुलाई 2024 
आवेदन शुल्क0 रुपये
सैलरी 15,000 रुपये
चयन प्रक्रिया– साक्षात्कार
– दस्तावेज सत्यापन
– चिकित्सा परीक्षण
योग्यतास्नातक पास
नौकरी करने का स्थानAll India
आधिकारिक वेबसाइटUCO Bank

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 Notification

यूको अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 2 जुलाई 2024 को आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in पर जारी किया था। इसमें 556 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जाने है। UCO Apprentice Online Form 2 जुलाई से 16 जुलाई 2024 तक कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी अन्य सभी महत्वपूर्ण बातें नीचे बताई गई है, इसके साथ UCO Apprentice Vacancy 2024 नोटिफिकेशन की पीडीएफ के लिंक भी नीचे दी गई हैं।

PNB Apprentice Bharti 2024 Last Date

यूनाइटेड कमर्शियल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर यूनाइटेड कमर्शियल बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना 29 जून 2024 को जारी की गई है। PNB Apprentice Recruitment 2024 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किए जाने प्रस्तावित है। उम्मीदवार 2 जुलाई 2024 से 16 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

EventsDates
Notification2 जुलाई 2024
Form Start2 जुलाई 2024
Last Date16 जुलाई 2024
Exam DateComing Soon

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 State Wise Post Details

यूको बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन कुल 556 पदों के लिए जारी हुआ हैं।

StateNo. Of Post
अंडमान और निकोबार01
आंध्र प्रदेश7
अरुणाचल प्रदेश1
असम24
बिहार39
चंडीगढ़4
छत्तीसगढ़10
दादरा नागरा हवेली1
दमन और दीव2
गोवा1
गुजरात18
हरियाणा14
हिमाचल प्रदेश27
जम्मू और कश्मीर3
झारखंड12
कर्नाटक11
केरल9
लक्षद्वीप1
मध्य प्रदेश28
महाराष्ट्र31
मणिपुर2
मेघालय1
मिजोरम1
नागालैंड1
नई दिल्ली13
ओडिशा44
पांडिचेरी2
पंजाब24
राजस्थान39
सिक्किम1
तमिलनाडु20
तेलंगाना8
त्रिपुरा4
उत्तर प्रदेश47
उत्तराखंड8
पश्चिम बंगाल85
कुल पद556

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 Application Fees

यूको बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। जनरल, ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी श्रेणी सहित किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 Qualification

यूको बैंक रिक्वायरमेंट के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण रखी गई हैं।

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 Age Limit

यूको बैंक अपरेंटिस रिक्वायरमेंट 2024 के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा निश्चित की गई है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखी गई है। पीएनबी अपरेंटिस रिक्वायरमेंट के लिए आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को सरकारी नियम अनुसार ऊपरी सीमा में छूट दी गई हैं।

PNB Apprentice Salary

यूनाइटेड कमर्शियल बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 में सभी चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार करने के बाद ट्रेनिंग के दौरान हर महिने 15000 रुपये रखे हैं।

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 Selection Process

यूको बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। अगर अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होते है, तो लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।

  • साक्षात्कार
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 Documents

UCO Bank Apprentice Online Form भरने के लिए उम्मीदवार के पास नीचे बताए गए दस्तावेज होना आवश्यक हैं।

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं की अंकतालिका
  • 12वीं कक्षा की अंकतालिका
  • स्नातक की अंकतालिका
  • जाति प्रमाण आयु में छूट के लिए
  • निवास प्रमाण यदि लागू हो
  • पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • हस्तलिखित घोषणा पत्र
  • इमेल आईडी
  • अंगूठे का निशान और हस्ताक्षर

How To Apply UCO Bank Apprentice Bharti 2024

UCO Bank Apprentice Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई हैं।

  • चरण-1: सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • चरण-2: ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आप को सामान्य जानकारी से रजिस्टर करना है।
  • चरण-3: अब आपको आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरना है।
  • चरण-4: इसके पश्चात सम्पूर्ण दस्तावेज को आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड कर देना है।
  • चरण-5: अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करना है, और सबमिट कर देना है।

UCO Bank Apprentice Bharti 2024 Apply Online

NotificationClick Here
ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here

अन्य सम्बंधित भर्तियां :-

UCO Bank Vacancy 2024 – FAQ’s

यूको बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 की अंतिम तिथि कब है?

यूको बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 जुलाई से 16 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

यूको बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

यूको बैंक अपरेंटिस रिक्वायरमेंट के लिए मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से स्नातक रखी गई हैं।

यूको बैंक अपरेंटिस की सैलरी कितनी होती है?

यूको बैंक अपरेंटिस की सैलरी 15000 रुपये रखे हैं।

यूको बैंक अपरेंटिस की चयन प्रक्रिया क्या है?

यूको बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 का चयन साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

!!..आपको सफलता मिले..!!

1 thought on “UCO Bank Apprentice Bharti 2024: यूको बैंक अपरेंटिस भर्ती 2024 के 556 पदों के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, आवेदन 16 जुलाई तक”

Leave a comment